MP News: धीरज साहू के विरोध में बीजेपी ने फूंका पुतला!कांग्रेस के खिलाफ लगाए नारे
MP News: इनकम टैक्स में कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के ठिकानों से भारी मात्रा में नकदी बरामद होने के बाद बैतूल में बीजेपी ने पुतला फूंका है. बैतूल के लल्ली चौक और मुलताई के भाजपा कार्यालय पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एकत्र हुए और कांग्रेस के खिलाफ नारे लगाए और कांग्रेसियों को भ्रष्ट बताते हुए उनका पुतला फूंका. बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहा कि धीरज साहू के ठिकानों से इतना काला धन मिला है कि उसे मापने वाली मशीनें भी खराब हो गई हैं. कांग्रेस राज में बहुत भ्रष्टाचार होता है. इसका सबूत धीरज साहू के ठिकानों से बरामद हो रही नकदी है.