खंडवा में बढ़ते जलस्तर से डूबी नाव; नाविकों ने तैरकर बचाई जान, देखें वीडियो
Khandwa Video: मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से चारों तरफ जल भराव देखा जा रहा था. इसके अलावा कहीं- कहीं पर बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है. ऐसे में खण्डवा जिले के ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी की बाढ़ में दो खाली नाव डूब गई. हालांकि इसमें जो नाविक थे वह तैर कर बाहर आ गए. बता दें कि ओंकारेश्वर सागर बांध से पानी छोड़ा जा रहा है इसलिए नदी में बाढ़ की स्थिति है, जिला प्रशासन ने पहले ही नावों का संचालन बंद करवा दिया है.