ढोल नगाड़ों के साथ हुआ एमपी के लाल का भोपाल में वेलकम, ओलंपिक कांस्य विजेता हॅाकी टीम का थे हिस्सा
Bhopal Video: मध्य प्रदेश के भोपाल एयरपोर्ट पर आज भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद का ढोल- नगाड़ा बजाकर जमकर स्वागत हुआ, बता दें कि भारतीय टीम पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीती थी, जिसमें विवेक सागर ने अहम योगदान दिया था. विवेक मूल रूप से मध्य प्रदेश के निवासी हैं. टीम की जीत के बाद सीएम मोहन यादव ने भी उन्हें बधाई दी थी. स्वागत के मौके पर पर प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग सहित पुलिस के कई अधिकारी मौजूद रहेंगे. देखें वीडियो.