MP News: छतरपुर में दबंगों ने की पिटाई, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में दबंगों ने मारपीट की है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल है. वायरल वीडियो में कथित तौर पर दबंग पटेल परिवार के लोगों ने घर में घुसकर सेन परिवार से की मारपीट की है. वहीं एक महिला ने मारपीट और घटना का वीडियो बनाया. मामले में आरोप है कि पटेल परिवार के लोगों ने सेन परिवार के लोगों को लाठी-डंडों और लात घूसों से जमकर पीटा. सेन परिवार के लोग हुए घायल. घटना पर एसपी का कहना है कि नौगांव थाना क्षेत्र में ग्राम कूड़ा की घटना है और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.