MP News: टाइगर स्टेट से फिर आया बाघ के शिकार का मामला! 11 शिकारी गिरफ्तार
MP News: देश में सबसे ज्यादा बाघों की संख्या वाले टाइगर स्टेट के नाम से मशहूर मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक बार फिर बाघ के शिकार का मामला सामने आया है. जैतपुर वन रेंज के लफदा बीट में एक वयस्क बाघ का शिकार करने के बाद शिकारियों ने बाघ के नाखून, दांत और मूंछें रख लीं और उसके अवशेषों को जला दिया ताकि उसकी पहचान न हो सके. मामले की जांच के दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने 11 बाघ शिकारियों को गिरफ्तार किया है.