Maha Ashtami: मंदसौर में महा अष्टमी का उत्साह, नालछामाता मंदिर में लगा भक्तों का तांता, देखें Video
Tue, 16 Apr 2024-12:41 pm,
Maha Ashtami: आज महा अष्टमी है, इस अवसर पर देवी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. एमपी के मंदसौर में स्थित प्रसिद्ध नालछामाता मंदिर में भी भक्तों का तांता लगा है. यहां पर कई धार्मिक आयोजन हो रहे हैं. देखें वीडियो.