MP News: गौ संरक्षण को लेकर CM मोहन का बड़ा फैसला, गौशालाओं के लिए राशि -मानदेय में वृद्धि
MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गौवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए गौशालाओं की राशि एवं मानदेय में वृद्धि करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में अक्सर प्रमुख सड़कों और राजमार्गों पर गायों के बैठने के चलते घटनाएं होती हैं, जिससे गायें दुर्घटना का शिकार हो जाती हैं. उन्होंने कहा कि गौ माता सड़कों पर न दिखे इसके लिए गौशालाओं में बेहतर व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए गौशालाओं की राशि और मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया जाएगा.