जन्माष्टमी से पहले कृष्ण की शरण में मोहन; इंदौर के गीता भवन मंदिर में की ये भेंट
Janmashtami Video: देश भर में जन्माष्टमी की तैयारी चल रही है. इसे लेकर लोगों में काफी ज्यादा उत्साह है. इससे पहले एमपी के सीएम मोहन यादव इंदौर पहुंचे हैं. यहां पर सीएम ने गीता भवन मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की पूजा- अर्चना की साथ ही साथ माखनचोर को बांसुरी भेंट की है, बता दें कि आज इंदौर के गीता भवन मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई है. देखें वीडियो.