MP News: `सवालों से भागने के लिए मिलना चाहिए गोल्ड मेडल`, CM शिवराज का कमलनाथ पर तंज
Feb 27, 2023, 15:33 PM IST
MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा है. कि सवालों से भागने के लिए उन्हें गोल्ड मेडल दिया जाना चाहिए. रोज एक सवाल पूछने के सिलसिले के दौरान उन्होने ये बात कही. बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस के पिछले वचनपत्र में से रोज कमलनाथ से एक सवाल पूछ रहे हैं. देखिए वीडियो.