नरसिंहपुर पहुंची साइकिल यात्रा; देशभक्ति का संदेश देना है जवानों का उद्देश्य, देखें वीडियो
Narsinghpur Video: लद्दाख से शुरू हुई भारत के मिलिट्री के जवानों की साइकिल यात्रा मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर पहुंची. यहां पर जवानों ने देशभक्ति का संदेश देते हुए इस यात्रा का उद्देश्य बताया उन्होंने कहा कि यह यात्रा 5500 किलोमीटर की यात्रा है. इस यात्रा के दौरान रास्ते में पड़ने वाले भूतपूर्व सैनिकों से ये जवान मुलाकात करते हैं और उनके परिजनों से उनका हाल-चाल जानते हैं इतना ही नहीं इस दौरान यह जवान देश के लिए शहीद हुए सैनिकों को उनके शहीद स्मारक पहुंचकर उनका सम्मान करते हैं. मुख्य उद्देश्य सैनिकों और भारत के युवाओं में जोश और उत्साह भरना है.