MP News: बेकाबू सांडो पर सख्त नगरपालिका! कर्मचारियों ने पकड़कर 6 को भेजा कांजी हाउस
Aug 08, 2023, 10:14 AM IST
MP News: मध्य प्रदेश के दतिया शहर में आवारा सांडो के खिलाफ नगर पालिका ने सख्त अभियान चलाया. इसके तहत 6 सांडो को पकड़कर कांजी हाउस में भेजा है. बता दें कि सांडो के हमले से मुड़ियन कुआ निवासी एक युवक की जान चली गई थी.