MP News: रायसेन में मिला बाघ का शव, वन विभाग में मचा हड़कंप
MP Latest News: रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज वनमंडल के गौहरगंज रेंज में बाघ का शव मिला. गौहरगंज रेंज के पांजरा बीट में ढाई से तीन साल के नर बाघ का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है. शव की जांच के लिए डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंच गई है और वन कर्मचारी, डॉग स्क्वायड और डॉक्टरों की टीम भी मौके पर है. शॉर्ट पीएम प्रक्रिया के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. वन विभाग के मुताबिक मारपीट की आशंका है. वन अधिकारियों ने कहा कि हो सकता है कि दो बाघों के बीच क्षेत्रीय लड़ाई हुई हो. जिसके चलते बाघों की आपसी लड़ाई में एक बाघ की मौत हो गई. मृत बाघ के शरीर पर कई पंजों के निशान मिले हैं. वन अमला जांच में जुटा है.