MP News: इंदौर में राम मंदिर को लेकर मुसलमानों में भी उत्साह! बोले- बहुत खुश हैं...
MP News: इंदौर के राऊ में स्थित पलाश परिसर 1 में एक राम मंदिर की स्थापना की जा रही है. इस मंदिर के निर्माण में हिंदुओं के साथ मुस्लिम भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. मुस्लिमों का मानना है कि भगवान एक है, चाहे वह अल्लाह हो या श्री राम. उन्होंने कहा कि राम मंदिर की स्थापना से उन्हें भी हिंदुओं जैसी ही खुशी है.