MP News: प्याज की कीमतों से किसान परेशान, 80 वाला 15 रुपये प्रति किलो बिक रहा है
MP Latest News: निमाड़ अंचल में खासकर राजपुर में प्याज की खेती खूब होती है और यहां का ज्यादातर प्याज बाहर की मंडियों में जाता है. जिससे प्याज के दाम के चलते किसानों के चेहरे पर चमक बिखरी रहती है क्योंकि प्याज जहां किसानों के चेहरे खिला देता है. वहीं, आमजन की रसोई से दूर हो जाता है और कई बार प्याज का दाम आसमान छू लेता है. एक माह पहले तक कि ही बात की जाए तो प्याज का भाव 70 से 80 रुपये किलो तक था, लेकिन अब अच्छी क्वालिटी का दाम भी किसान ज़मीन पर आता दिखाई दे रहा है. जिसकी वजह केंद्र सरकार द्वारा प्याज पर रोक लगाने को मानते हैं. किसान कहते हैं कि यहां प्याज सिर्फ इंदौर हैं देश सहित अन्य जगहों पर भी निर्यात होता है, लेकिन केंद्र सरकार के निर्णय के चलते फिलहाल प्याज बाहर नहीं जा रहा है. निमाड़ से सिर्फ इंदौर मंडी ले जाकर प्याज को बेच रहे हैं, लेकिन दाम नहीं मिल पा रहे या कहे के लागत भी नहीं निकल पा रही है. जिससे किसान सरकार से मांग करते हैं कि उनकी प्याज का कम से कम 25 रुपये किलो मूल्य तय कर दिया जाए जिससे किसानों के नुकसान की भरपाई हो जाए...