MP News: अफीम की फसल का सीजन शुरू, किसानों ने माता काली की पूजा कर चीरा लगाया
MP News: मालवा क्षेत्र में अफ़ीम को काली देवी का रूप माना जाता है और इसकी पूजा भी की जाती है. यह किसानों के लिए एक मूल्यवान फसल है जो उन्हें अच्छा पैसा और समाज में प्रतिष्ठा दिलाती है. नीमच जिले में अफीम की फसल अपने चरम पर है और किसानों ने आज शुभ मुहुर्त में मां काली की पूजा कर अफीम काटने का काम शुरू कर दिया है. किसान अफ़ीम की खेती में काली की पूजा करते हैं ताकि मां उनकी अफ़ीम की खेती को चोरों और लुटेरों से बचाए रखें और नारकोटिक्स विभाग को जो अफ़ीम सप्लाई करनी होती है, उसकी कमी न हो. किसानों का कहना है कि जब अफीम की फसल का काम पूरा हो जाता है तो वे चित्तौड़गढ़ मां काली मंदिर में जाकर दर्शन करते हैं.