Dhar Video: पाइप कंपनी में लगी भीषण आग, लपटें देख कर दहशत में पड़े लोग
Dhar Video: धार जिले की औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सेक्टर तीन इलाके में सिग्नेट पाइप कंपनी में अचानक आग लग गई. आग कंपनी के गोडाउन इलाके में लगी जहां हजारों पाइप आग की चपेट में आ गई. आग का धुंआ करीब दस किलोमीटर से ज्यादा दूर से देखा जा रहा है. आग बुझाने के लिए 8 फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंच गई है.