जबलपुर में टला बड़ा हादसा; मालगाड़ी के बैगन में लगी आग
MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर के मदन महल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो में एक बड़ा हादसा समय टल गया. बता दें कि ओ एच ई लाइन टूट कर एक मालगाड़ी के रैक के ऊपर जा गिरी, जिसमें कोयल भरा हुआ था जिससे उसमें आग लग गई, रेलवे प्रशासन को सूचना मिलने पर आनन फानन रेलवे स्टेशन खाली कराया गया, बताया जा रहा है कि मालगाड़ी इटारसी की ओर जाने वाली थी जिसके ऊपर अचानक वह ओ एच ई लाइन का तार टूट कर गिर गया जिससे उसके कोयले में आग लग गई, इसके बाद आवागमन को भी बंद कर दिया गया था फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.