खजुराहो में विदेशी पर्यटकों ने रचाई हिंदू रीति रिवाज से शादी; वीडियो आया सामने
Khajuraho Video: मध्य प्रदेश के खजुराहों में विदेशी पर्यटकों ने बगराजन माता के मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से विवाह किया. इटली के विनचेंजो पातेरनुओस्तो ने अपनी प्रेमिका नादिया फावा के संग हिंदू रीति रिवाज से शादी की. शादी नगर के पंडित अशोक महाराज ने करवाई, इटली के इस जोड़े का वीडियो सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे हिंदू रीति रिवाज से ये जोड़े विवाह कर रहे हैं.