MP News: वन कर्मियों पर वर्दी में जुआ खेलने का आरोप! वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
MP News: नर्मदापुरम के सिवनीमालवा तहसील क्षेत्र के बानापुरा रेंज में वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का जुआ खेलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी वर्दी में सतपुड़ा की पहाड़ियों में स्थित बूढ़ीमाई बिजासन मंदिर में जुआ खेल रहे हैं. जिस वायरल वीडियो में वे खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो 29 दिसंबर का बताया जा रहा है. इस मामले में प्रभारी डीएफओ अनिल चोपड़ा का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है. स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सिवनी मालवा एसडीएम, एसडीओपी सहित थाना प्रभारी से की है.