MP News: जयस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने की आत्महत्या की कोशिश! वन विभाग की टीम थी मौजूद, पिया जहर
MP News: मध्य प्रदेश के देवास जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां जयस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और आदिवासी नेता रामदेव काकोड़िया ने वन विभाग की टीम के सामने आत्महत्या करने की कोशिश की. आपको बता दें कि घटना उस वक्त हुई जब वन विभाग की टीम रामदेव के आधीपत्य की जमीन पर कार्रवाई करने पहुंची थी. जब कार्रवाई हो रही थी तो रामदेव काकोड़िया ने वन विभाग की टीम के सामने कीटनाशक जहर पी लिया. घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में आदिवासी नेता ने वन विभाग की टीम पर उत्पीड़न का आरोप लगाया और सबके सामने कीटनाशक पी लिया. घटना के बाद जिले के आदिवासियों में वन विभाग के खिलाफ गुस्सा है.