गणेश चतुर्थी पर बुरहानपुर के इस मंदिर में उमड़ता है जनसैलाब, ये है मान्यता
Sep 07, 2024, 08:44 AM IST
MP News: आज गणेश चतुर्थी है. इस मौके पर बुरहानपुर के सिद्धिविनायक गणेश मंदिर भक्तों का जनसैलाब उमड़ता है. इस मंदिर को लेकर कहा जाता है कि यहां पर शादी और पुत्र धन प्राप्ति की मनोकामना पूरी होती है. साथ ही साथ बता दें कि गणेश प्रतिमा के पीछे उल्टा स्वास्तिक उतारने से शादी की मनोकामना पूरी होती है. इस गणेश प्रतिमा की विशेषता यह है कि सूंड दाहिनी हाथ की ओर मुड़ी हुई है. यहां पर मन्नत मांगने से पुत्र धन की प्राप्ति होती है जिसके बाद बच्चों का लड्डूओ में तुलादान भी किया जाता है.