नए साल पर खजुराहों में उमड़ा जनसैलाब: चंदेलकालीन मंदिरों में भक्तों ने टेका मत्था
Khajuraho Video: नए साल के पहले दिन मध्य प्रदेश के खजुराहों में लोगों का जनसैलाब देखने को मिला, बता दें कि नए साल पर चंदेलकालीन मंदिर में पयर्टकों की भारी भीड़ दिख रही थी, सभी लोग नए साल में खजुराहो के अद्भुत मंदिरों को देखने के लिए उत्सुक थे, चंदेलकालीन मंदिर के बगल में स्थित मतंगेश्वर शिव मंदिर में भारी भीड़ दिख रही थी, लोग अपना साल का पहला दिन भोले शंकर को जल चढ़ाकर शुरु कर रहे थे. वीडियो में आप लोगों की भीड़ देख सकते हैं.