MP Video News: पति-पत्नी ने मिलकर महिला को पीटा, इस बात निवाड़ी में गरमाया मामला
Husband Wife Beat Woman: मध्य प्रदेश के निवाड़ी से एक वीडियो सामने आया है. जहां, पति पत्नी ने मिलकर एक महिला की पिटाई कर दी. बताया जा रहा है ये विवाद जमीन को लेकर था. पूरा मामला, जेरोन थाना क्षेत्र के ममौरा गांव का है. महिला अपने खेत पर अपनी छोटी बच्ची को खाना दे रही थी इसी बीच गांव के युवक और उसकी पत्नी ने उसने मारपीट शुरू कर दी. मौके पर मौजूद लोग घटना का बनाते रहे और उसे बचाने का प्रयास किसी ने नहीं किया.