MP News: गांव के लड़के ने साइकिल को ही बना दिया रेसर मोटरसाइकिल! देखें वीडियो
MP Latest Video: शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील के रहने वाले इमरान शाह ने साइकिल को रेसर मोटरसाइकिल में बदल दिया. रेसर मोटरसाइकिल भी 60 का एवरेज देती है. इसमें साइकिल और सेल्फ स्टार्ट भी है. साइकिल को बाइक में बदलने वाले इमरान शाह ने बताया कि उनके घर में उनके पिता का एक कबाड़ स्कूटर रखा हुआ था. स्कूटर इतना पुराना था कि उसका सामान भी नहीं मिल रहा था और मेरे पास चलाने के लिए कोई बाइक भी नहीं थी. इसलिए मैंने जुगाड़ लगाया और स्कूटर का इंजन साइकिल में फिट कर दिया. अब यह साइकिल लगभग 60 का एवरेज देती है और इसमें 1 लीटर पेट्रोल आता है.