MP News: इंदौर में चला प्रशासन का बुलडोजर, 1 एकड़ में फैली अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त!
Indore News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में गुरुवार को प्रशासन का बुलडोजर चला. कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश के बाद 1 एकड़ जमीन में हो रहे अवैध कॉलोनी के निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई की गई. ये एक्शन इंदौर के पास सनावदिया में लिया गया. यहां अवैध रूप से कॉलोनी निर्मित की जा रही थी. आदेश के बाद अवैध रूप से निर्मित सड़क और बाउंड्रीवॉल को तोड़ा गया. SDM की अगुवाई में राजस्व एवं पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के दल द्वारा ये कार्रवाई की गई. जानकारी के मुताबिक उक्त निर्माण की सक्षम अनुमति नहीं थी. न ही TNCP, न ही विकास अनुमति और न ही RERA अनुमति प्राप्त थी. देखें कार्रवाई का वीडियो-