Damoh News: तेज बारिश में भी ध्यान में लीन हुए संत; चर्चा का विषय बना Video

अभिनव त्रिपाठी Thu, 11 Jul 2024-2:21 pm,

MP News: मध्य प्रदेश में तेज बारिश का कहर जारी है. इसी बीच दमोह जिले में साधुओं का एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां भारी बारिश के बाद भी जैन साधुओं की तपस्या और ध्यान भंग नही हुआ और संत मुनि अपने संकल्प को पूरा करने में जुटे रहे, दरअसल इस समय जैन समाज के सबसे बड़े संत आचार्य समय सागर जी महाराज 21 जैन संतो के साथ दमोह जिले के कुंडलपुर से बिहार करके सम्भवतः खजुराहो की तरफ जा रहे थे, पैदल सारा रास्ता तय करने वाले ये साधु संत हटा ब्लाक के कलकुआ गांव के पास पहुंचे तो उनका ध्यान साधना का समय हो गया था, नियमों के तहत इन संतो ने एक स्कूल के मैदान में अलग - अलग जगहों पर अपना आसन लगाया और ध्यान में बैठ गए, इसी बीच अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और ये साधु साधना में लीन रहे, साधुओं का ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link