MP Harda News: जीतू पटवारी का बीजेपी पर निशाना, शिवराज सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कही बड़ी बात
Apr 08, 2023, 09:58 AM IST
MP Harda News: किसान सम्मेलन में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी प्रदेश की BJP सरकार को किसान विरोधी बताया और कृषि मंत्री कमल पटेल पर कई गंभीर आरोप लगाए साथ ही किसानों और महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस की सरकार बनी तो किसान का गेंहू 3000 रुपये क्विंटल खरीदेगी और घरेलू गैस 500 में तथा 300 रुपए में 300 यूनिट बिजली दी जाएगी का वादा किया.