VIDEO: खरगोन में भरभरा कर गिरी निर्माणाधीन मंदिर की छत, दबे कई मजदूर, 1 की मौत
Khargone News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में बारिश के कारण बड़ा हादसा हो गया है. यहां बिस्टान थाने के मोगरगांव में सिगाजी महाराज के निर्माणधीन मंदिर की छत भरभराकर गिर गई. इस हादसे में पांच मजदूर मलबे में दब गए. इनमें से एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि 4 घायल हैं. चारों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि मंदिर का पिलर का सरिया धंसने से ये हादसा हुआ. मलबा हटाकर देखा जा रहा है कि कोई और तो नहीं दबा. घटना का वीडियो भी सामने आया है.