ओंकारेश्वर में रक्षाबंधन पर उमड़ा जनसैलाब; आखिरी सोमवार पर भक्त कर रहे हैं विशेष पूजा
Omkareshwar Video: आज रक्षाबंधन का त्योहार है, साथ ही साथ सावन का आखिरी सोमवार है, इस अवसर पर मध्य प्रदेश के खंडवा में स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने काफी ज्यादा संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. बता दें कि पवित्र नर्मदा नदी के स्नान और जल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करने के लिए सुबह 4 बजे से ही लंबी-लंबी कतार मंदिर के बाहर लगी थी, हर एक श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं. भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जल चढ़ाने से श्रद्धालुओं को विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है.