MP News: अलीराजपुर में चने में छिपाकर ले जा रही थी शराब, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
MP News: अलीराजपुर जिले की उदयगढ़ पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने चने के पौधों के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही शराब जब्त की. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. एसडीओपी नीरज नामदेव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और कहां भेजी जा रही थी.