MP News: इस बात से भड़क गईं विधायक रामबाई, खड़ा कर दिया बवाल, फिर हो गई बोलती बंद
दमोह/महेंद्र दुबे: हमेशा चर्चाओं में रहने वाली दमोह जिले की पथरिया विधानसभा से विधायक रामबाई एक फिर चर्चाओं में हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे राशन सेल्स मैन को फटकार लगाती नजर आ रही हैं. विधायक को बरखेड़ा दुर्गादास में राशन वितरण को लेकर शिकायत मिली थी. इसके बाद वे खुद गांव पहुंची और लोगों से बात की. ग्रामीणों ने बताया कि दो महीने से राशन नहीं मिला है. इतना सुनकर रामबाई भड़क गईं और फोन लगाकर सेल्समैन को फटकार लगाई.