छतरपुर में नवरात्रि का उत्साह; शुरू हुआ पहला गरबा, देखें वीडियो
Oct 07, 2024, 12:55 PM IST
Garba Video: देश भर में नवरात्रि का उत्साह देखा जा रहा है, नवरात्रि के उत्सव के साथ गरबा का भी आयोजन किया जा रहा है, इसका आलम एमपी में भी देखा जा रहा है. बता दें कि छतरपुर में पहले गरबा की शुरूआत हो गई है. हिन्दू उत्सव समिति के द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है. गरबा को लेकर लोगों में जमकर उत्साह है.