खरगोन में नवरात्रि पर अनोखी परंपरा; यहां पुरुष करते हैं गरबा, देखें वीडियो
Khargone Navratri video: देश भर में नवरात्रि की धूम है, इसका आलम एमपी में भी देखा जा रहा है, यहां पर प्राचीन शिव मंदिर में 292 वर्षों से अनोखी परंपरा निभाई जा रही है. शारदीय नवरात्रि में नौ दिनों तक माता रानी के सामने पुरुष गरबा करते हैं, इसके अलावा महिलाएं बैठकर गरबा गीत गाती हैं, पीपल के वट वृक्ष के साथ त्रिवेणी में नौ माताओं के स्वरूप में माता गोल आकार में विराजित हैं. देखिए वीडियो