MP News: सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील डांस, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
MP News: एक तरफ जहां पूरा देश 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों में जुटा है. वहीं दूसरी तरफ शहडोल के पांडवकालीन विराट मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि ऐतिहासिक बाणगंगा मेले में नगर पालिका की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जिसमें प्रतिनिधियों समेत मेला घूमने आए लोगों के सामने अश्लील डांस परोसे गई. इस मामले में जब नगर पालिका अध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में कोई अभद्रता नहीं दिखाई गई. सात दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में हर दिन स्थानीय कलाकारों के अलावा भजन भोजपुरी बुंदेलखण्डी और आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया है. ताकि मेले में आने वाले लोगों का मनोरंजन हो सके.