महेश्वर में शस्त्र पूजन; CM ने किया किया मां अहिल्या को नमन, देखें वीडियो
Oct 12, 2024, 23:21 PM IST
CM Mohan Yadav Video: सीएम डॉ मोहन यादव ने आज खरगोन जिले के महेश्वर में मां अहिल्या की 300 जयंती पर शस्त्र पूजन कर मां अहिल्या कार्यकाल को याद किया, उन्होंने माता अहिल्या के सुशासन ,जातिभेद , महिला सम्मान और किसान ,मजदूर के प्रति कार्यों के साथ देशभर के तीर्थ स्थलों पर मां अहिल्या द्वारा मंदिरों के जीर्णोद्धार एवं निर्माण कार्यों को याद किया, साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हे ही आदर्श मानकर देश में सुशासन कर रहे है, देखें वीडियो.