हरदा में मूसलाधार बारिश से बढ़ा जलस्तर; पानी में डूबा पेढ़ीघाट, देखें वीडियो
Harda Video: मध्य प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है. बारिश की वजह से नदी- नाले उफान पर हैं. बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. इसी बीच हरदा जिले के पेढ़ीघाट के मंदिर पानी मे डूब गए हैं, निचली बस्तियों को खाली करवा कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है, भगवान गुप्तेश्वर मंदिर के रास्ते पर भी पानी आ गए जिसके चलते होमगार्ड का जवान तैनात किया गया है. आने वाले तीन दिनों के लिए जिले में बारिश की चेतावनी दी गई है.