Pench Tiger Reserve में बाइकर्स ने दी अनहोनी को दावत! दिखा बाघ तो बनाने लगे Video
Pench Tiger Reserve Video: सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व के बफर जोन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बाइक चालक अपनी जान से खिलवाड़ करते नजर आ रहे है. दरअसल सड़क के किनारे 2 बाघ जिस जगह से गुजर रहे थे,उसी जगह पर बाइक चालको ने बाइक रोक दी और वीडियो बनाने लगे. हालांकि गनीमत ये रही की कोई अनहोनी नहीं हुई. बाइक सवार का ऐसा काम उननके लिए मुसीबत खड़ी कर सकता था.