MP News: विदिशा में दिखा मगरमच्छ; दहशत में लोग, देखें Video
Jul 21, 2024, 09:26 AM IST
MP News: विदिशा जिले के ठारी तहसील के ग्राम धामोनीपुरा में एक 6 फीट लंबा मगरमच्छ आ गया, मगरमच्छ को देखने के लिए गांव में लोग जमा हो गए, अंधेरा होने के कारण मगरमच्छ भी यहां वहां भटकता रहा, ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल बना रहा. सूचना के बाद वन विभाग की टीम आई और मगरमच्छ को पड़कर अपने साथ ले गई, देखें वीडियो.