दतिया में आग के हवाले की गई पनडुब्बी; अवैध खनन में हो रही थी इस्तेमाल
Oct 27, 2024, 19:00 PM IST
Datia video: मध्य प्रदेश के दतिया में बालाजी सूर्य मंदिर के पास पहूज नदी में अवैध रेत खनन कर रहे माफिया के खिलाफ थाना उनाव पुलिस और खनिज विभाग की टीम ने सख्त कार्रवाई की है, संयुक्त टीम ने अवैध रूप से रेत खनन कर रही पनडुब्बियों को आग के हवाले कर दिया है. देखें वीडियो.