MP News: कर्ज लेकर पोस्टमार्टम कराने आया गरीब आदिवासी! मामला नेपानगर से आया सामने
MP News: बुरहानपुर जिले के दूरदराज के आदिवासी गांवों मे शव वाहन की कमी है. संदिग्ध मौत होने के बाद मृतक के परिजन को ही हजारों रुपये खर्च कर किराये से प्राईवेट वाहन लेकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल लाना पड़ता है. फिर इसके लिये गरीब लोगों को कर्ज ही क्यों न लेना पड़े? दरअसल, नेपानगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम चेनपुरा के कुंए में तीन दिन से लापता अधेड़ उम्र के आदिवासी व्यक्ति की लाश मिली. जिसके बाद मृतक को खटिया और लोडिंग वाहन से ले जाया गया. मृतक के भतीजे ने बताया कि उसने फूलसिंह नरसिंह के शव को नेपानगर से बुरहानपुर लाने में 7000 रुपये खर्च किये है और ये पैसा भी इधर-उधर से कर्ज लेकर इकट्ठा किया है. वहीं, मुख्यमंत्री से भी आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.