हाथों में पासा लिए चौसर के खाने पर जयवर्धन ने आजमाया भाग्य! देखें गुना की चौपाल का VIDEO
MLA Jaivardhan Singh Played Chausar: मध्य प्रदेश के गुना जिले की राघौगढ़ विधानसभा सीट से विधायक जयवर्धन सिंह का अलग अंदाज देखने को मिला. गुना दौरे के दौरान उन्होंने हाथों में पासा लेकर पारंपरिक खेल चौसर के दांव सीखे. साथ ही ग्रामीणों के साथ खेलते-खेलते जमकर ठहाके भी लगाए. दरअसल, विधायक जयवर्धन भोपाल से राघौगढ़ आ रहे थे. इस दौरान उन्होंने चौपाल में ग्रामीणों से मुलाकात की और खेल खेला. देखें उनका वीडियो-