Video: दमोह में सरकारी दफ्तर बना जलाशय; पानी के बीच बैठने को मजबूर कर्मचारी
MP News: मध्य प्रदेश में तेज बारिश हो रही है. बारिश वजह से जगह- जगह पानी भर गया है. ऐसा आलम दमोह के सरकारी दफ्तर में भी देखने को मिला. बता दें कि जनपद पंचायत के ऑफिस में बारिश की वजह से पानी भर गया. जिसकी वजह से जहां एक तरफ कुछ कर्मचारी पानी में कुर्सी लगाकर बैठे रहें वहीं दूसरी तरफ जनपद पंचायत की सीईओ पूनम दुबे अपने दफ्तर आई तो देखा कि परिसर पानी से लबालब भरा है, जिसके बाद उन्होंने गाड़ी को दफ्तर बना लिया. देखें वीडियो.