खरगोन में छात्राओं ने भरी जवानों की कलाई; कैंप पहुंचकर बांधी राखियां
अभिनव त्रिपाठी Mon, 19 Aug 2024-1:42 pm,
Rakshabandhan Video: देश भर में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है, रक्षाबंधन की धूम चारों तरफ देखने को मिल रही है, इसी बीच खरगोन से एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि स्कूली छात्राओं ने कैंप पहुंचकर सी आर पी एफ जवानों को राखियां बांधी, साथ ही साथ बच्चो ने विशाल राखी बनाकर पेड़ों को सुरक्षा का संदेश देते हुए राखी बांधी. देखें खूबसूरत वीडियो.