MP News: राम मंदिर को लेकर भक्तों में भारी उत्साह, ये राम भक्त साइकिल चलाकर कई राज्यों से पहुंचेंगे अयोध्या
MP News: भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए दूर-दूर से रामभक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. वहीं, कुछ भक्त ऐसे भी हैं, जो हज़ारों किलोमीटर का सफऱ तय करके साइकिल से अयोध्या जा रहे हैं और उनके अंदर काफ़ी उत्साह भी देखा जा रहा है. गौरतलब है कि आगामी 22 जनवरी को 500 बाद भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इसको लेकर पूरे देश भर में उत्साह का माहौल है. हर कोई अयोध्या जाने का प्रयास कर रहा है. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पैदल और साइकिल से अयोध्या तक का सफऱ तय कर रहे हैं. ऐसे में अलग-अलग राज्यों के कुछ रामभक्त हज़ारों किलोमीटर का सफऱ तय कर मैहर पहुंचे. जिन्होंने बताया कि वो पिछले 14 दिन से लगातार साइकिल से चल रहे हैं और अयोध्या जाएंगे और उत्साह के साथ भगवान राम के दर्शन करेंगे. महाराष्ट्र, तेलंगाना और जबलपुर से साइकिल में सवार होकर ये भक्त अयोध्या जा रहे हैं और राम की भक्ति में लीन होकर लगातार अयोध्या की तरफ बढ़ रहे हैं.