छिंदवाड़ा में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह, 51 किलो फूलों से बनी श्री राम की आकर्षक आकृति
MP News: छिंदवाड़ा में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उत्सव का माहौल है. शहर के सभी धार्मिक स्थलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. पुराना छापाखाना स्थित प्रतिष्ठित साईनाथ मंडल समिति ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए 11 वर्ग फीट के प्रांगण में फूलों से राम जी की रंगोली बनाई है. इसमें 51 किलोग्राम फूलों का प्रयोग किया गया है. इसके अलावा, महिला रामायण मंडल द्वारा 5 दिवसीय रामायण पाठ और भजन का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में शहर के सभी धर्मावलंबी भाग ले रहे हैं.