रतलाम में रफ्तार का कहर; थार ने रौंदा, हादसे का सीसीटीवी वीडियो आया सामने
Sep 24, 2024, 12:49 PM IST
Ratlam Video: मध्य प्रदेश के रतलाम में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला, यहां एक तेज रफ्तार दौड़ती थार कार सामने से क्रॉस हो रही बाइक सवार का काल बनकर दनदनाती हुई दौड़ गयी, थार की टक्कर की वजह से एक की मौत हो गई है जबकि एक घायल हो गई है. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.