MP News: BAP के विधायक बाइक से भोपाल के लिए निकले! बोले- आर्थिक स्थिति ठीक नहीं, मंत्री बना तो मिलेगी गाड़ी...
BAP MLA Kamleshwar Dodiyar Video: कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाकर भारत आदिवासी दल चर्चा में है. चुनाव जीतने वाले विधायक एक बार फिर बाइक से भोपाल जाने को लेकर चर्चा में हैं. रतलाम जिले की सैलाना सीट से जीते विधायक कमलेश्वर डोडियार ने बाइक से प्रचार किया था, सड़क पर बैठकर खाना खाया था और अब विधायक बनने के बाद अपने दस्तावेज जमा करने के लिए बाइक से भोपाल के लिए निकल पड़े. विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कहा कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, दोस्तों और साथियों से उधार लेकर चुनाव लड़ा है, अब बाइक से भोपाल भी जा रहे हैं. विधायक कमलेश्वर डोडियार का भी मानना है कि यदि उन्हें मंत्रिमंडल में लिया जा सकता है तो संभव है. कार मिलेगी, नहीं तो हम विधायक की सैलरी से कार खरीद लेंगे, लेकिन अभी हमें बाइक से ही सफर करना होगा.