MP News: हाथों में तख्तियां लेकर हाइवे पर बैठे छात्र और टीचर, जानें क्यों कर रहे हैं `मौत की मांग`
Sheopur News: श्योपुर जिले में स्कूली छात्र और टीचर हाथों में तख्तियां लेकर 'मौत की मांग' करते नजर आए. मामला देहात थाना क्षेत्र के ढोटी गांव का है. शुक्रवार को श्योपुर-कोटा हाइवे पर बिजली सप्लाई दफ्तर के बाहर स्कूली छात्र और टीचर समेत स्टाफ धरना करने पहुंचा. उनकी मांग है कि 'या तो बिजली दो या मौत दो'. दरअसल, स्कूल के बाहर क्षतिग्रस्त बिजली खंभा और विद्युत लाइन है, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है. कई बार आवेदन देने के बाद अब तक बिजली विभाग की ओर से मेंटीनेंस नहीं किया गया. बिजली विभाग की इस लापरवाही का विरोध करने स्कूली छात्र और टीचर प्रदर्शन करने पहुंच गए. देखें वीडियो-