रतलाम में नवरात्रि का उत्साह; मां कालिका धाम में उमड़ा जनसैलाब
Shardiya Navratri Video: आज नवरात्रि का तीसरा दिन है, ये दिन मां चंद्रघंटा को समर्पित होता है, भक्तों में नवरात्रि का जबरदस्त उत्साह है, इसका आलम रतलाम में नवरात्रि के तीसरे दिन श्रधालुओ में खासा उत्साह देखने को मिला, सुबह 4 बजे से श्रद्धालु प्राचीन मा कालिका माता मंदिर पहुंचे, सुबह से भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिली, मां कालिका का 9 दिन अलग- अलग श्रृंगार होता है, प्राचीन कालिका माता मंदिर पर सबसे खास परम्परा ,की यह सुबह गरबा होता है और वह भी पारंपरिक वेश भूषा और माँ के भजन और गीतों पर ही होता है, देखें वीडियो.