MP News: मुहर्रम पर्व के लिए रतलाम में तैयार किया गया सबसे बड़ा ताजिया!
मुहर्रम पर्व के चलते रतलाम में बड़े ही आकर्षक व बारीक कारीगरी से ताजिए तैयार किये गये है ,रतलाम में सबसे बड़ा ताजिया, 16 फ़ीट का होगा जो करीब 1 टन वजन का रहेगा, इसे एक बार में 50 लोग लेकर शहर में घूमेंगे, बता दें कि ताजिए को तैयार करने में 3 माह का समय लगा है और सबसे खास बात इसे तैयार करने वाले कारीगर उदयपुर से बुलवाए गए हैं जिनके नाम मनीष और अंकित हैं, दोनों ही कारीगर मनीष व अंकित का कहना है कि उन्होंने रतलाम जिले के जावरा में भी पहले ताजिए बनाने का काम किया है और अब पहली बार उन्हें रतलाम बुलाया गया.